टॉप 20 व्हाईट मार्बल्स फ्लोरिंग के लिए और उनकी कीमते हिंदी में.
आज का ज़माना घरो में टाइल लगाने का है लेकिन, कुछ लोग ऐसे है जो घर में मार्बल का उपयोग करना चाहते है, क्योंकि वे जानते है घर में फर्श या फ्लोरिंग के लिए मार्बल से बेहतर कुछ नहीं। क्योंकी मार्बल मैंटेनस फ्री होता है. लगाने के पश्चात् इसमें कोई खर्च नहीं होता और टूटने का डर नहीं होता। और दिखने में भी टाइल्स के मुकाबले चार गुना बेहतरीन दिखाई देता है. लेकिन कुछ लोग मार्बल की क्वालिटी को समझ नहीं पाते। इसलिए मैं आपको इसकी जानकारी इस पोस्ट के जरिये दे रहा हूँ. उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगेगी.
Types of white marble and prices
1. प्रीमियम मोरवड़ वाइट मार्बल –
Premium morwad marble – का रंग सफ़ेद होता है और, हलकी बारीक़ सीधी या तिरछी काले या भूरे रंग की लाइन होती हैं. जिससे यह पत्थर और भी शानदार नजर आता है.
फ्लोरिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस मार्बल को Countertop तथा wall cladding के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
इस मार्बल की पूरी जानकारी और कीमत जानने के लिए यंहा क्लिक करे.
इस मार्बल की पूरी जानकारी और कीमत जानने के लिए यंहा क्लिक करे.
2. मकराना प्योर वाइट मार्बल – Price 250-400 /- per Squre feet.
Makrana pure white marble – एक अच्छा, सफ़ेद, चमकदार और सुन्दर मार्बल है. वैसे तो यह बहुत काम पाया जाता है, मैं बात कर रहा हूँ ओरिजिनल मकराना मार्बल की तो यह बहुत काम पाया जाता है. इसलिए इसकी कीमत काफी होती है. यह समय के साथ और भी चमकदार हो जाता है. सबसे बेहतरीन क्वालिटी का मकराना मार्बल लगभग 400 रुपये प्रति चौरस ft के हिसाब से मिलता है.
वाइट इटालियन स्ट्याटूआरो मार्बल – Price 150/- per Square feet
3. White Italian Statuario Marble – एक बहुत ही लोकप्रिय मार्बल का प्रकार है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसका उपयोग किया जाता है. इटालियन स्ट्याटूआरो एक प्रीमियम क्वालिटी का पत्थर है. इसका रैंक सफ़ेद होता है.और काले रंग लाइनो का एक पैटर्न बना होता है जो एक दूसरे से मेल खाती है. इस पत्थर की सतह बेहत चिकनी और चमकदार होती है.
4. ओपल व्हाइट मार्बल – Price 300/- per Square feet
Opal white marble – एक स्मूथ टेक्सचर के साथ आता है. इसकी सतह भी हलके सफ़ेद रंग की होती है. यह एक क्वालिटी मटेरियल होने के साथ साथ टिकाऊ और मल्टीपर्पस यूज़ के लिए है. यह चमकदार होता है. और गौर से देखने पर इसकी सतह क्रिस्टल जैसी लगती है.
5. व्हाइट संगेमरमर मार्बल – Price 100-500/- per Square feet
White Sangemarmar Marble – इस मार्बल का उपयोग मंदिर और घर का फर्श के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है. इसका सही सफ़ेद रंग, चमकदार रंग यही इसकी खासियत है.
6. झांझर व्हाइट मार्बल – Price 50/- per Square feet
Zanjhar/ Jhanjhar White Marble – भारतीय पत्थर है. इसकी सतह सफ़ेद और भूरे रंग की होती है. और काले और भूरे रंग के रेखाएं होती है जो फर्श पर बिछाने के बाद एक दूसरे से मेल कहती है.
7. तलाई व्हाइट मार्बल – Price 70/- per Square feet
Talai White Marble – सफ़ेद रंग के साथ साथ हलके काले रंग का मिश्रण जैसा बना होता है. जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ती है. हलाकि इसे ज्यादातर फर्श में इस्तेमाल किया जाता है. और यह काफी किफायती दाम में मिलता है.
8. अम्बाजी वाइट मार्बल – Price 80 /- per square feet
Ambaji white marble – अम्बाजी व्हाइट मार्बल मिल्की व्हीट रंग में आता है और इसपर काले रंग का टेक्सचर होता है. इस पत्थर की क्वालिटी अच्छी है. इसकी ज्यादा मांग फर्श के लिए की जाती है.
9. डूंगरी मकराना मार्बल – Price 80 /- per square feet
Dungri Makrana Marble – आपके घर के फर्श में काफी शानदार दीखता है. बाजार में इसे इसके नाम से ही अछी तरह जाना जाता है. फर्श में यह पत्थर ठन्डे रहते है. ज्यादा गर्मी नहीं होती लेकिन ठण्ड के मौसम में काफी दिक्कते आती है.
10. बांसवाड़ा पर्पल मार्बल – Price 70/- per square feet
Baswara Purple Marble – इस मार्बल में आपको सॉफ्ट टच के साथ साथ स्मूथ फिनिशिंग मिलती है, जोकी आपके घर के फर्श पर काफी खूबसूरत दीखता है. इसे घर के फर्श यानि फ्लोरिंग के लिए ही ज्यादा इस्तमाल किया जाता है. यह मजबूत और टिकाऊ है.
11. स्प्लैश व्हाइट मार्बल – Price 120/- per square feet
Splash White Marble – यह पत्थर को घर के अंदर के साथ साथ घर के बाहरी हिस्सों में भी उपयोग किया जाता है. इस पत्थर की सतह सफ़ेद होती है और, और काले रंग की बिखरी हुई छोटी छोटी लाइनों के टुकड़े होते है. जो इस पत्थर को बाकि सबसे अलग बनाती है.
12. आमंड व्हाइट मार्बल – Price 125/- per square feet
Almond White Marble – यह एक खूबसूरत मार्बल का प्रकार है. इस मार्बल का मुख्य रंग सफ़ेद होता है लेकिन इसमें हलके बादामी रंग की शेड होती है जो इसको फ्लोरिंग के लिए काफी खूबसूरती प्रदान करती है. यह बेहद चमकदार और स्मूथ होता है. और इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है.
13. ब्लिस वाइट मार्बल – Price 190/- per square feet
Bliss White Marble – इस मार्बल के सतह स्मूथ और चमकदार होने के साथ साथ लम्बे समय तक अच्छी रहती है. Bliss White Marble एक केल्साइट पत्थर है जो की गर्मी का प्रतिरोधी है. यानि यह गर्मी के दिनों में भी ज्यादा गर्मी अपनी ओर आकर्षित नहीं करता।
14. अलबेटा व्हाइट मार्बल – Price 600/- per square feet
Albeta White Marble – राजस्थान के मार्बल श्रेणियों में उत्कीर्ण पत्थर है. इसका उपयोग इंटीरियर और एक्सटेरियर कामो के साथ साथ मूर्तियां तथा फर्नीचर के कामो में भी किया जाता है. इस पत्थर को बेहतरीन क्वालिटी के लिए इसे जाना जाता है.
15. इंडियन व्हाइट कर्रारा मार्बल – Price 110/- per square feet
Indian white Carrara marble – एक भारतीय ओरिजिन का पत्थर है जो बेहत शानदार पैटर्न के साथ आता है.. इसकी सतह सफ़ेद होती है. खासतौर पे इस मार्बल को फर्श के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फर्श पर लगाने के बाद इसका पैटर्न एक दूसरे से मेल खता है.
16. अगरिआ व्हाइट मार्बल – Price 100/- per square feet
Agaria White Marble – यह मार्बल भारतीय ओरिजिन का है और, इस मार्बल का उपयोग इंटीरियर और एक्सटेरियर के कामो में कर सकते है. इस मार्बल में भी पैटर्न बनते है जो काफी खूबसूरत दिखते है.
17. रेमंड मार्बल – Price 60/- per square feet
Reymond Marble – यह मार्बल एक प्रीमियम क्वालिटी का मार्बल होने के साथ सस्ता भी है. यह मार्बल बजट में बैठने वाला है. इसे ज्यादातर फ्लोरिंग में इस्तेमाल किया जाता है. देखा जाये तो बाकि वाइट मार्बल की तरह इस में भी पैटर्न है जो फर्श में शानदार दिखाई पड़ते है.
18. पिस्ता व्हाइट मार्बल Price 50/- per square feet
Pista White Marble – यह सबसे बेहतरीन सस्ता और अच्छा मार्बल है. इसकी सफ़ेद सतह पिस्ता कलर के होते जो बेहद खूबसूरत दिखाई देते है.
19. धरमेटा व्हाइट मार्बल – Price 55/- per square feet
Dharmeta White Marble – यह मार्बल हल्का ग्रीन या ग्रे कलर के शेड में आता है सतह तो सफ़ेद ही होती है लेकिन इसके शेड के वजह से आपके घर के इंटीरियर में चार चाँद लगा देता है.
20. वन्नी स्पॉटेड व्हाइट मार्बल – Price 27/- per square feet
Vanni Spotted White Marble – यह पत्थर या मार्बल काफी सस्ता है. यानि यह मार्बल आपको टाइल्स के भाव में मिलता है. लेकिन इस मार्बल की क्वालिटी ऊपर बताये गए मार्बल से काम होती है. जिनका बजट लौ है वो लोग इस पत्थर को इस्तमाल कर सकते है. क्वालिटी लौ का मतलब इसमें डिज़ाइन कुछ खास नहीं होती और एयर क्रैक आने का भी संभावना हो सकती है.
नोट: ऊपर दी गई कीमते समय अनुसार बदल सकती है. और जानकारी के लिए आप मुझे निचे दिए नंबर पर Whatsapp कर सकते है.
9764369651