प्रीमियम मोरवड़ व्हाईट मार्बल की जानकारी
Description of Premium Morwad marble-
एक भारतीय ओरिजिन का मार्बल है. इस का रंग सफ़ेद होता है और कीमत के अनुसार इसमें हलकी बारीक़ सीधी या तिरछी काले या भूरे रंग की लाइन आपको देखने को मिल सकती हैं. वैसे तो यह मार्बल ज्यादातर सफ़ेद रंग में ही होता लेकिन इसमें आप पैटर्न वाला डिज़ाइन खरीदते है तो आपका फर्श और भी शानदार नजर आता है.
![]() |
Morwad marble |
Uses
इस मार्बल को आप इंटीरियर और एक्सटेरियर के कामो में इस्तेमाल कर सकते है. मेरी रे में तो यह मार्बल फ्लोरिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस मार्बल को Countertop तथा wall cladding के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. मेरा सुझाव यही रहेगा की अगर आप कॉउंटरटॉप में इस्तेमाल करना चाहते है तो इस मार्बल को आप इस्तेमाल ना करे. क्योंकि जो लोग इस मार्बल को कॉउंटरटॉप यानि किचन में इसका इस्तेमाल कर रहे है उन्हें अब परेशानी होने लगी है. किचन में हमेशा पानी, तेल, निम्बू, जैसे पदार्थ हमेशा होते है तो इन चीज़ों को यह मार्बल सकता है. जिससे इसपर दाग धब्बे हो जाते है. परिणामस्वरुप यह दिखने में ख़राब होता है
![]() |
morwad marble |
इस मार्बल को आप विंडो डोर फ्रेम के लिए भीतर वाली बाजु में लगा सकते है. और सबसे बेहतर यह फ्लोरिंग के लिए है.
Durability
यह एक भारतीय ओरिजिन का मार्बल है यानि यह कोई आर्टिफीसियल मार्बल नहीं इसलिए इसकी durability अच्छी है. यह long use के लिए अच्छा है. बशर्ते इसे flooring में इस्तेमाल किया जाये. अगर इसमें आप सस्ता मटेरियल खरीदते है तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. कोई भी मटेरियल आप काम कीमत पर खरीदते हैं तो आपको कुछ न कुछ परेशानी का सामना तो करना पड़ता है इसलिए, मटेरियल देखके ख़रीदे.
![]() |
premium morwad white marble |
Price
प्रीमियम मोरवड़ व्हाईट मार्बल की कीमत लगभग 120 रुपये के आसपास होती है. मटेरियल के क्वालिटी के हिसाब से आपको कीमतों में फरक मिल सकता है.
To know more WhatsApp me on 9764369651