What is AAC Blocks In Hindi
आज कल के ज़माने में Building आसमान छू रही है इसके लिए बेहद आधुनिक Building Material की आवश्यकता होती है. इसी हम घर बनाते समय लाल ईंटो का ( Red Bricks) का इस्तेमाल करते आ रहे है. लेकिन ऊँची इमारतों के चलती इनका वजन लिए AAC Block या जिन्हे हम Siporex Block भी कहते है, इनका निर्माण किया गया. जो, पारंपरिक चली आने वाली लाल ईंटो का Alternative है जो आधुनिक पद्धतीसे बनाया गया है.
AAC Block fly ash से बनाया गया एक मटेरियल है. जिसमे gypsum, सीमेंट, aluninium powder मिलाया होता है | इसका वजन काफी हल्का होता है. जिससे इसे उठाना किसी इंसान के लिए काफी आसान हो जाता है. यह पानी को सोखता नहीं. अगर आप इस AAC BLOCK को पानी में डाले तो ये मटेरियल पानी में तैरता है.
AAC Block |
AAC Block Specifications
AAC Block का आमतौर पर वजन 14.20 kg होता है. और इस साइज के अनुसार अगर हम लाल इंटो का वजन देखे तो लगभग 35 kg होगा। इस वजह से Building पर वजन काफी हद तक तक कम किया जा सकता है. Siporex Block Size अलग अलग होते है, जैसे 24*6*8, 24*4*8, 24*8*8 इन सभी साइज में आसानीसे उपलब्ध हो जाते है. और इसकी ख़ास बात ये है की आप को कोई AAC Block Custom Size में चाहें तो मिल सकते है. इसके लिए आप नजदीकी दूकान पर पूछताछ करे. या फिर आप इस साइट पर visit कर सकते है.
AAC Block Price
Siporex Block Price List as follows
- 24 x 8 x 4 = Rs. 45/unit
- 24 x 8 x 6 = Rs. 65/unit
- 24 x 8 x 8 = Rs. 85/unit
- 24 x 8 x 9 = Rs. 98/unit
(Rates given above may be vary as per location, further detail please contact to nearest store or factory)
AAC Block Advantages and Disadvantages
Advantages
- Siporex Block वजन में हलके है जिससे काम करने में आसानी होती है.
- ब्लॉक का साइज बड़ा होने के वजह से काम में तेजी होती है.
- रेट, सीमेंट, पानी इ. Material कम लगता है इसलिए Building Material के लिए खर्च कम होता है.
- ईंटो का साइज बड़ा होने wastage कम होता है.
- इस block में Use किया जानेवाला Material fire-resistant होता है.
- यह Material Eco Friendly होने के वजह से पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचती.
Disadvantages
- AAC Block Material लोड बेअरिंग के लिए नहीं किया जाता
- इस block से केवल wall बनाने के लिए उसे कर सकते है.
- Ground floor के wall के लिए फायदेमंद नहीं होते.
- Durability अच्छी होती है लेकिन strenth नहीं होती।
- पानी सोखने के वजह से बरसात में दीवारे गीली हो सकती है.
- अगर मकान का फाउंडेशन कमजोर रहा तो दीवारों में दरार आ सकती है.
AAC Block 600mm*200mm*100mm |
Common Questions of AAC block
क्या AAC Block crack resistant होते है ?
यह निर्भर करता है Construction Quality पर, अगर बांधकाम करते समय क्वालिटी का दयँ नहीं दिया गया तो दीवारों में दरारे आ सकती है.
AAC Block का वजन कितना होता है?
अलग अलग साइज के अनुसार वजन भी अलग अलग होता है. जैसे, 24 x 8 x 4 का वजन 9 किलोग्राम के होता है और 24 x 8 x 6 का वजन 14 किलोग्राम के आसपास होता है. इसी तरह आप जितनी बढ़ते साइज के अनुसार वजन बदलता जाता है.
एक ब्रास में कितने AAC Block की जरुरत होती है?
एक ब्रास या 10 x 10 की दीवार बनाने के लिए 75 ब्लॉक्स की जरुरत होती है?
AAC ब्लॉक को फिक्स करने के लिए कौनसे मटेरियल को उसे किया जाता है?
इस को Fix करने के लिए chemical cement आता है या फिर Block Fix Cement जो मार्किट में आसानीसे मिलता है.